top header advertisement
Home - उज्जैन << स्मार्ट मीटर:कनेक्शन कटा तो बकाया बिल व संयोजन राशि जमा करते ही तुरंत आ जाएगी बिजली

स्मार्ट मीटर:कनेक्शन कटा तो बकाया बिल व संयोजन राशि जमा करते ही तुरंत आ जाएगी बिजली


बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह खबर राहतभरी है। अब लोगों को बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए बिजली कंपनी के जोन कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। बकाया बिजली बिल की राशि जमा करते ही अपने आप बिजली कनेक्शन जुड़ जाएगा। यानी लोगों को बगैर बिजली के नहीं रहना पड़ेगा। यह सुविधा बिजली बिज कंपनी की ओर से शहर के उन 81 हजार उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है, जिनके घर या दुकान पर स्मार्ट मीटर लगे हैं।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू भी कर दी है। इसके तहत यदि किसी स्मार्ट मीटर से संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन बकाया बिल राशि तय समय तक जमा नहीं करने पर ऑटोमेटिक कट जाता है तो तो ऑनलाइन या कैशलेस तरीके से बिल भरते ही उसका कनेक्शन कुछ मिनट में ही फिर जुड़ जाएगा। लोगों को बिजली कार्यालय जाने या बिजली अफसर या लाइनमैन को फोन करने या जमा रसीद भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया सबसे पहले ऑटोमेशन की यह सुविधा 2020 से 2024 तक लगे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को दी गई है। इसके लिए कंपनी की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा, पेमेंट गेटवे सिस्टम और स्मार्ट मीटर परियोजना शाखा को एक-दूसरे से रियल टाइम संबद्ध किया गया है। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं के नियत तिथि तक बिल राशि जमा करने की सुविधा व राशि जमा करने का संदेश देती है। इसके बाद भी यदि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की बकाया राशि जमा नहीं होने पर बिजली ऑटोमेटिक रूप से कट जाती है।

Leave a reply