परीक्षा देने पहुंचे स्टूडेंट्स, कर्मचारी ने लौटा दिया
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीए प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। सुमन मानविकी भवन परीक्षा केंद्र पर उज्जैन, तराना, महिदपुर, और घट्टिया के कई विद्यार्थियों को कर्मचारियों ने गलत जानकारी देकर परीक्षा देने से रोक दिया।
कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि उनकी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, जबकि वास्तव में परीक्षा पहले ही निर्धारित तिथियों (3 और 4 दिसंबर) पर हो चुकी थी।