हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत सकारात्मक पुरुषत्व पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन- हम होंगे कामयाब अंतर्गत गुरुवार को जिले में विभिन्न महाविद्यालयों में सकारात्मक पुरुषत्व पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसी कड़ी में शासकीय कालीदास कन्या महाविद्यालय में इसी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहे कार्यकारी परिषद विक्रम विश्वविद्यालय डॉ वरुण गुप्ता एवं वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्री वीणा बोरासी । कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ वंदना गुप्ता, डॉ कविता जैन एवं श्रीमती मोनिका परमार एवं विधि परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलवाई गई।