top header advertisement
Home - उज्जैन << मक्सी रोड के केसूनी गांव को मिला जंगल

मक्सी रोड के केसूनी गांव को मिला जंगल


गांव और खेतों के बीच उजाड़ पड़ी वन विभाग की 60 हेक्टेयर भूमि पर अब जंगल है। आठ साल पहले तक यहां गाजर घास के अलावा कुछ नहीं था। वन विभाग ने पर्यावरण बचाने के लिए गांव को जंगल देने की ठानी। साल 2016 में 68 हजार विविध प्रजाति के पौधे लगाए और जंगल उगाया।

आज दो बीघा के लगभग का क्षेत्र घने पेड़ों के बीच जंगल में बदल गया है और यहां हिरण, लकड़बग्गा से लेकर कई जंगली जानवर भी है। मक्सी रोड पर करोंदिया के समीप केसूनी गांव में वन विभाग की बीड़ है, जिसे जंगल का रूप देने में आठ साल लगे। आज इस घने जंगल में आठ हजार के करीब सागोन, दस से बारह हजार बांस, पांच से सात हजार करंज व शीशम समेत अन्य आंवला व अन्य पेड़ है।

Leave a reply