top header advertisement
Home - उज्जैन << बदमाशों ने टैक्स कंसल्टेंट की कार से ₹9 लाख चुराए

बदमाशों ने टैक्स कंसल्टेंट की कार से ₹9 लाख चुराए


उज्जैन में दो बदमाशों ने कार के पीछे की ओर तेल टपकने की बात कहकर ड्राइवर का ध्यान भटकाया। कार में रखा 9 लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया। कार मालिक शेविंग बनवाकर जब वापस लौटा, तब घटना का पता चला। माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

घटना माधवनगर थाना इलाके में गुरुद्वारा के पास की है। गुरुवार दोपहर महाश्वेता नगर निवासी टैक्स कंसल्टेंट राजेश अग्रवाल यहां शोमैन सैलून में शेव करा रहे थे। ड्राइवर संदीप यादव कार में ही बैठा हुआ था। करीब 10 मिनट बाद जब अजेश शेविंग बनवाकर वापस आए, तो देखा कि कार में रखा 9 लाख रुपए से भरा हुआ बैग गायब है।

Leave a reply