70 व उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड एवं कर्मकार श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड जिला आयुष्मान महाअभियान में 07 व 08 दिसंबर को आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाए जाएंगे कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में जिला आयुष्मान महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण आयोजित कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान महाअभियान अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया
उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड बनाने व भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिला आयुष्मान महाअभियान 07 एवं 08 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण का कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार दोपहर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षण में जानकारी दी कि सभी ऑपरेटर्स 07 व 08 दिसंबर को सुबह 07:00 पर जोन कार्यालयों पर रिपोर्ट करेंगे। वहां उन्हें आवश्यक पत्रक उपलब्ध कराए जाएंगे। जोन कार्यालयों से सेक्टर ऑफिसर्स ऑपरेटर्स को आंगनवाड़ी केंद्रों पर छोड़ेंगे व कार्य पश्चात वापस लेकर भी आयेंगे। सेक्टर ऑफिसर्स 2-2 घंटे के अंतराल पर कार्य प्रगति की रिपोर्ट भी भेजना सुनिश्चित करेंगे। जिला आयुष्मान महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 6 जोन अधिकारी,54 नोडल अधिकारी, 54 वार्ड प्रभारी, बीएलओ ,प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र की मोबिलाइजेशन टीम,आंगनवाड़ी ,आशा कार्यकर्ता , एएनएम,कंप्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आयुष्मान ऐप के माध्यम से ऑपरेटर आईडी या बेनिफिसियरी आईडी के माध्यम से 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों के विशेष आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आयुष्मान ऐप के माध्यम से श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी भी दी गई। श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटर आईडी अनिवार्य होगा। ऐप से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार ई केवाईसी, आइरिस,फेस ऑथेंटिकेशन , मोबाइल ओटीपी,फिंगरप्रिंट का उपयोग किया जाएगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि उपयुक्त हितग्राहियों को आधार बायोमैट्रिक डेटा अपडेट करवाने की सुविधा 6 जोन कार्यालयों में रहेगी। प्रशिक्षण जिला पंचायत सीईओ, एवं स्मार्ट सिटी सीईओ तथा प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री संदीप शिवा ने दिया। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एस ए सिद्दीकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार पटेल , डीईओ श्री अशोक त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।