मुख्यमंत्री डॉ.यादव 07 दिसंबर को इकाईयों का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे
उज्जैन- 07 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव-2024 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमत्री डॉ.मोहन यादव एमपीआईडीसी, क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र देवास में अवस्थित इकाईयों की उर्जा जरूरतों की पूर्ति एवं अवसंरचना उन्नयन हेतु प्राकृतिक गैस भंडारण एवं वितरण यूनिट जो कि गुजरात गैस लिमिटेड द्वारा संचालित होगा, एवं मेसर्स हरिओम रिफाईनरी औद्योगिक क्षेत्र ग्राम भुन्याखेड़ी जिला मंदसौर का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे।