top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेला अंतर्गत निगम अध्यक्ष द्वारा किया गया फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच जनकल्याणकारी योजनाएं प्रसारित होती है-निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव

कार्तिक मेला अंतर्गत निगम अध्यक्ष द्वारा किया गया फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच जनकल्याणकारी योजनाएं प्रसारित होती है-निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव


उज्जैन- कार्तिक मेला अंतर्गत कार्तिक मेला प्रांगण में उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्य,सौंदर्य करण कार्य,शासन की जन हितैषी योजनाएं, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना,स्वच्छता गतिविधियां,जन भागीदारी कार्यों,माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किए गए लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई, प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव जी के मुख्य आतिथ्य में फीता काट कर किया गया,तत्पश्चात प्रदर्शनी का अवलोकन निगम सभापति द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा कहा गया कि शासन की जन हितैषी योजनाएं,नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों,निर्माण कार्यों,सौंदर्यकरण के कार्यों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच पहुंचती है कार्तिक मेले में प्रतिदिन हजारों की तादात में शहर वासी आते हैं जब वह प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तो उन्हें शासन एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी मिलेगी साथ ही प्रदर्शनी में अन्य विभागों द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई जाए जिस प्रकार फायर ब्रिगेड तत्काल स्थल पर उपस्थित होकर कार्य करता है उन्हें भी अपने मॉडल प्रदर्शनी में लगाए जाने चाहिए इस दौरान प्रदर्शनी समिति की संयोजक श्रीमती सुरभि सुनील चावंड,पार्षद श्रीमती जानी बाई सतीश राठौड़, जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास,उपाध्यक्ष श्री आनंद खींची,महामंत्री श्री गजेंद्र खत्री, मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा एवं नगर निगम के अधिकारी श्री रवि राठौर,श्री आदित्य शर्मा,श्री आनंद भंडारी सर्वश्री राजवीर सिंह तोमर,नरेश राठौर,जगतपाल वर्मा, इंदर सिंह गहलोत उपस्थित रहे

Leave a reply