top header advertisement
Home - उज्जैन << 51 शक्तिपीठों का समागम उज्जैन में भी होगा, समिति भी गठित हो रही - शक्तिपीठ हरसिद्धि के पुजारी ने काशी के कार्यक्रम में रखा प्रस्ताव

51 शक्तिपीठों का समागम उज्जैन में भी होगा, समिति भी गठित हो रही - शक्तिपीठ हरसिद्धि के पुजारी ने काशी के कार्यक्रम में रखा प्रस्ताव


उज्जैन- सब कुछ ठीक रहा तो देश के 51 शक्तिपीठों के पुजारियों का एक समागम ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल व शक्तिपीठ मां हरसिद्धि की नगरी उज्जैन में भी होगा। इस समागम को लेकर उज्जैन में समिति गठित की जाएगी। यह प्रस्ताव देश के 51 शक्तिपीठों में एक उज्जैन के प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर के पुजारी राजू गुरु गोस्वामी ने काशी में सेंटर फॉर सनातन रिसर्च एवं ट्राईडेंट सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया है। पुजारी राजू गुरु गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश से 51 शक्तिपीठों के पुजारी, महंत व प्रबंधक आदि जुटे जिनसे धार्मिक विषयों को लेकर काफी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह का दूसरा आयोजन यदि संभव हो तो उज्जैन में किया जाएगा। इसे ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही पुजारी राजू गुरु ने कहा कि ट्रस्ट की एक समिति उज्जैन स्तर पर भी गठित की जाए ताकि इससे संबंधित धार्मिक गतिविधियां चलती रहे। इसको ध्यान में रखते हुए जल्द ही स्थानीय स्तर की एक समिति भी बनाई जाएगी। शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी के रूप में मंच से पुजारी राजू गुरु का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इसके पश्चात पुजारी ने ट्रस्ट के कार्यालय में जाकर इसकी गतिविधियों की पूरी जानकारी ली व पदाधिकारियों को उज्जैन आने का निमंत्रण दिया।

Leave a reply