फडणवीस को महाकाल के पुजारी पं. रमण त्रिवेदी ने ओढ़ाया दुपट्टा, दिया उज्जैन आने का निमंत्रण - मुंबई में शपथ विधि समारोह में शामिल, स्वागत कर सफलता का आशीर्वाद दिया
उज्जैन- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गुरुवार की सुबह महाकाल मंदिर उज्जैन के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी ने दुपट्टा ओढ़ाकर सफलता का आशीर्वाद दिया। पंडित त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें फडणवीस की ओर से मुंबई में आयोजित शपथ विधि समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला था। इस पर वे सुबह मुंबई पहुंचे और उनसे मुलाकात कर भगवान महाकाल के आशीर्वाद स्वरूप उन्हें दुपट्टा ओढ़ाया, भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की और प्रसाद देने के साथ ही उन्हें जल्द उज्जैन आने का निमंत्रण भी दिया। पंडित त्रिवेदी ने बतयाा कि देवेंद्र फडणवीस कई बार महाकाल के दर्शन करने आ चुके हैं। यहां भी मंदिर में वे उन्हें हमेशा राजनीति में सफलता का आशीर्वाद देते रहे हैं। पंडित रमण त्रिवेदी के साथ पुजारी समाहित त्रिवेदी गोपाल गुरु ने भी मुख्यमंत्री फडणवीस का स्वागत किया।