राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा औद्योगिक इकाइयों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन हुआ
उज्जैन- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2023-24 में चयनित औद्योगिक इकाइयों को पोर्टल पर ऑनलाइन विवरणी भरने के लिए प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 4 दिसम्बर, 2024 को उद्योग संघ, देवास के परिसर में एक दिवसीय राउंड टेबल कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, ग्वालियर श्री गजेंद्र सोनी द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर किया गया। इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय डॉ. पी. एस. मालवीय तथा उद्योग संघ, देवास से संचालक श्री गिरीश मंगला, मानद सचिव श्री अंजन शाह एवं संयुक्त सचिव श्री कपिल जैन भी उपस्थित रहे। कान्फ्रेंस के दौरान श्री एस के तिवारी,श्री अंकित श्रीवास्तव एवं श्री जयेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा ए०एस०आई० वेब पोर्टल पर विवरणी भरने हेतु उपस्थित औद्योगिक इकाइयों एवं राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों को रियल टाइम प्रशिक्षण दिया गया एवं इकाई प्रतिनिधियों की विवरणी भरने मे आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण भी किया गया। इस दौरान औद्योगिक सकल घरेलू उत्पाद के आंकलन एवं नीति निर्धारण में विनिर्माण इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुये उनके प्रतिनिधियों से विवरणी को पोर्टल पर यथासमय भरने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अवनीश कुमार सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, उप क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन श्री गजेंद्र सोनी, सुश्री किरन द्वारा औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण उपरांत स्वयं पोर्टल पर विवरणी पूर्ण कर प्रस्तुत करने का आग्रह कर तथा सभी का आभार व्यक्त कर किया गया।