मेले में अ. भा. मुशायरा 7 दिसम्बर को होगा
उज्जैन- नगर निगम की ओर से आयोजित कार्तिक मेले में परंपरागत अखिल भारतीय मुशायरा 7 दिसम्बर को आयोजित होगा। निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में समिति संयोजक श्रीमती शमशाद मेहताब शाह लाला की अगुवाई में मुशायरा समिति द्वारा आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस मुशायरे में अनेक ख्यातिनाम शायरों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें नईम अख़्तर ख़ादमी, मीसम गोपालपुरी, कुंवर जावेद , हाशिम फिरोजाबादी, अफ़ज़ल मंगलौरी, हामिद भुसावली, ज्योति आज़ाद खत्री, सिकंदर हयात गड़बड़, अख़्तर आज़मी, आदिल रशीद, अंजुम बाराबंकवी, डॉक्टर मेहताब आलम, ज़ीनत मुरादाबादी, जलील बुरहानपुरी, शऊर आशना के साथ ही हनीफ़ राही, तजदीद साक़ी, अज़ीम देवासी और सलाहुद्दीन सलीस शामिल हैं। मुशायरे के सूत्रधार अहमद रईस निज़ामी हैं। मुशायरा समिति संयोजक श्रीमती शमशाद मेहताब लाला, सह संयोजक सर्वश्री पुरुषोत्तम मालवीय, विजयसिंह कुशवाह, राजेश बाथम, श्रीमती राखी कड़ेल, श्रीमती नीलम कालरा, श्रीमती रुखसाना अनवर नागौरी, श्रीमती शाहीन मुजीब सुपारीवाला, श्रीमती नाज़िया सादिक़ कुरेशी और श्रीमती नजमा फिरोज़ पठान ने मुशायरा प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में पधार कर मुशायरे का आनंद लें।