मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सिंगल क्लीक के माध्यम से श्रमिक परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि वितरीत की उज्जैन जिले के 276 हितग्राहियों के खातों में 6 करोड़ रूपये का वितरण हुआ
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सिंगल क्लीक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत श्रमिक परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि बुधवार 04 दिसंबर को अंतरित की गई। उज्जैन जिले के 276 हितग्राहियों को 6 करोड़ रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की गई। डी.बी.टी. के माध्यम से हितलाभ वितरण का सिंगल क्लीक कार्यक्रम का लाईव प्रसारण बुधवार 4 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय उज्जैन के एनआईसी कक्ष में हितग्राहियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त श्री बी.पी.सिंह एवं नगर निगम तथा जनपद पंचायत उज्जैन ग्रामीण के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के श्रमिक परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि जनपद पंचायत बड़नगर के 46, जनपद पंचायत खाचरौद के 47, जनपद पंचायत महिदपुर के 28, जनपद पंचायत उज्जैन के 01, जनपद पंचायत घटिया के 21, जनपद पंचायत तराना के 44, नगर पालिक निगम के 53, नगर पालिका नागदा के 09, नगर पालिका खाचरौद के 04, नगर पालिका बड़नगर के 11, नगर पालिका महिदपुर के 05, नगर परिषद के 04, नगर परिषद माकड़ोन के 03 हितग्राहियों के बैंक खातों में 06 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई है।