कार्तिक मेला अंतर्गत प्रदर्शनी एवं स्टॉल समिति की बैठक संपन्न
उज्जैन- कार्तिक मेला अंतर्गत प्रदर्शनी एवं स्टॉल समिति की बैठक मंगलवार को समिति संयोजक श्रीमती सुरभि सुनील चावंड की की अध्यक्षता एवं सहसंयोजक श्री सुशील श्रीवास की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिए गए कि कार्तिक मेला अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी के साथ ही अन्य शासकीय विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाए, जिसके तहत सबसे सुंदर प्रदर्शनी को कार्तिक में समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। कार्तिक मेला अंतर्गत नगर निगम के समस्त विभागों जिसमें नगर निगम द्वारा संचालित प्लांट्स, स्वच्छ भारत अभियान, फायर ब्रिगेड,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अमृत 2.0, सीवरेज प्रोजेक्ट, शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं इत्यादि के साथ ही विकास प्राधिकरण द्वारा यूनिटी मॉल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिसिटी, स्कूल शिक्षा विभाग के कार्य को भी प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। बैठक में समिति सहयोगी श्री आदित्य शर्मा, श्री कृष्णा भूरिया, श्री सरदार सिंह सोलंकी, श्री धीरज श्रीवास्तव उपस्थित थे।