टाटा द्वारा किये जा रहे कार्यो का आयुक्त ने किया निरीक्षण कनेक्शन की गति धीमी होने पर कार्य में गति लाने के दिए निर्देश
उज्जैन- शहर की अंडरग्राउण्ड सीवरेज का कार्य नगर निगम द्वारा अमृत मिशन अन्तर्गत टाटा कंपनी से करवाया जा रहा है। टाटा द्वारा बड़ापुल, पीपलीनाका, ज्ञानसागर स्कुल एवं अंकपात मार्ग किये जा रहे कार्यो का मंगलवार को निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सम्बंधित ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन दिए गए लक्ष्य अनुसार कार्य की भौतिक प्रगति नहीं पाई गई जिस पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में जेसीबी सहित अन्य आवश्यक उपकरणों एवं कर्मचारियों में वृद्धि करते हुए गति प्रदान की जाए। आपने कहा कि 15 दिवस में पूनः कार्य की समीक्षा की जाएगी यदि कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है सम्बंधित ठेकेदार पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, श्री मनोज मौर्य, पीएचई सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे उपस्थित रहे।