top header advertisement
Home - उज्जैन << हामूखेड़ी क्षेत्र में चल रहे पेयजल टंकी निर्माण कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण कार्य में विलम्ब होने पर ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के दिए निर्देश

हामूखेड़ी क्षेत्र में चल रहे पेयजल टंकी निर्माण कार्य का आयुक्त ने किया निरीक्षण कार्य में विलम्ब होने पर ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के दिए निर्देश


उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा मंगलवार को हामुखेड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बनवाई जा रही पेयजल टंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति एवं विलम्ब होना पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार पर नियमानुसार पेनल्टी लगाये जाने के निर्देश दिये गए। आपने गुणवत्तपूर्ण व शीघ्र समयसीमा अनुसार प्रगति लाने हेतु सम्बंधित ठेकेदार व इंजीनियर को निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, पीएचई सहायक यंत्री श्री शिवम दुबे उपस्थित रहे।

Leave a reply