जनभागीदारी से चलाये स्वच्छता अभियानः महापौर श्री मुकेश टटवाल गंदगी फैलाने वालो पर होगी चालानी कार्रवाई
उज्जैन- उज्जैन शहर में विशेष स्वच्छता अभियान जन भागीदारी के साथ चलाया जाये इसमे स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेवें, प्रत्येक शनिवार को शिप्रा के घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी सत्यनारायण चौहान की विशेष उपस्थिति में नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के सभाग्रह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। आपने बताया कि इसी माह केन्द्रिय स्वच्छता सर्वेच्छण दल आने वाला है जो शहर के प्रत्येक वार्डो मे भ्रमण कर सर्वे करेगा। स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी के साथ काम करंे शहर मे जगह -जगह गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जाये। इस बात का विशेष ध्यान रखे की शहर की सड़कों पर जगह जगह कचरे के ढेर नहीं लगे। बैठक मे बताया गया कि शहर के प्रमुख चौराहांे, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, चक्रतीर्थ सहित शिप्रा के घाटों, प्रमुख मंदिरों, श्री महाकालेश्वर मंदिर, होटल, मैरीज गार्डन एवं आखाड़ों के आसपास कही भी गंदगी नहीं पायी जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि यदि कर्मचारी कार्य मे लापरवाही बरतता है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाये, स्वच्छता अभियान जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर उनके सहयोग से चलाया जाये, पूरे शहर की सफाई व्यवस्था का दायित्व 2400 से अधिक सफाई कर्मचारियों पर है अमले को मुस्तैदी के साथ अभियान मे लगाया जावे, शहर के तमाम सार्वजनिक शौचालयों-मुत्रालयांे की प्रतिदिन सफाई हो, घर-घर कचरा कलेक्शन करने वाली टीम यह देखे कि किस घर से कचरा नहीं आता है उनसे जानकारी लेवे कि कचरा कहॅा फेका जाता है तदुपरांत कार्रवाई की जाये। नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने बताया कि शहर के 12 उद्यानों को आदर्श उद्यान बनाया जा रहा है जिसके टेण्डर अविलंब लगाये जाकर कार्य प्रारंभ किया जाये। आपने सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, दारोगाओं एंव मेट को निर्देश दिये कि स्वच्छता अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। बैठक मे उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद सिंह राठौर, समस्त झोनल अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।