top header advertisement
Home - उज्जैन << वाणिज्यिक परिसर का काम 10 तक पूरा करने का टारगेट

वाणिज्यिक परिसर का काम 10 तक पूरा करने का टारगेट


उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) का पहला वाणिज्यिक परिसर शिप्रा विहार में योजना के तहत बनाया गया है। इसका कार्य अब पूर्णता की ओर है। इससे इंदौर रोड व देवास रोड के बीच में व्यवसायिक क्षेत्र डेवलप हो सकेगा।

वाणिज्यिक परिसर का डेवलपमेंट 10 दिसंबर तक पूरा किए जाने का टारगेट रखा है यानी 7 से 10 दिन में अधिकांश कार्य हो जाएंगे। परिसर को कनेक्ट करने वाली सड़कों को फोरलेन बनाए जाने के साथ में आंतरिक सड़कों को भी फोरलेन बनाया है, ताकि आवागमन में आसानी हो सके और बड़े वाहन आसानी से आ-जा सके।

यूडीए ने शिप्रा विहार आवासीय योजना में वाणिज्यिक परिसर डेवलप किया है। इसकी कनेक्टिविटी इंदौर-उज्जैन फोरलेन के साथ में इंजीनियरिंग कॉलेज फोरलेन से भी दी गई है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर परिसर में ड्रेनेज से बिजली लाइन सभी को अंडरग्राउंड किया गया है।

परिसर में बड़े व छोटे प्लॉट रहेंगे, जिन पर सुपर स्पेशलिटीज स्तर के हॉस्पिटल व मैरिज गार्डन, होटल, रेस्टोरेंट व शॉपिंग मॉल आदि बड़े प्रोजेक्ट्स आ सकेंगे। इसकी कनेक्टिविटी इंदौर-उज्जैन फोरलेन से दिए जाने के साथ में ही इंजीनियरिंग कॉलेज फोरलेन से भी की गई है, जिसके लिए 45 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण जारी है, जिसका अधिकांश भाग बन चुका है यानी इंदौर रोड व देवास रोड दोनों को जोड़ा गया है।

बड़े प्लॉटस होटल व शॉपिंग मॉल के लिए

महाकाल लोक व महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वाणिज्यिक परिसर का उपयोग बड़े होटल्स के रूप में किया जाएगा, ताकि यात्रियों को ठहरने की उत्तम जगह मिल सके। यूडीए प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाकी का कार्य पूर्ण करने का टारगेट रखा है। इसके तहत ही कार्य किया जा रहा है।

यानी नए साल में उज्जैन को नया वाणिज्यिक परिसर उपलब्ध हो सकेगा। यूडीए सीईओ संदीप सोनी के अनुसार शिप्रा विहार में वाणिज्यिक परिसर का डेवलपमेंट पूर्णता की ओर है। 10 दिसंबर तक बाकी का कार्य पूर्ण करने का टारगेट रखा है, जिसके तहत ही कार्य किया जा रहा है। नए साल में उज्जैन को नया वाणिज्यिक परिसर उपलब्ध हो सकेगा।

Leave a reply