6 सीएम राइज स्कूल बनने की डेडलाइन 25 मार्च
सीएम राइज स्कूल की जिले में 6 बिल्डिंग निर्माणाधीन है, जिनका काम हर हाल में 25 मार्च 2025 तक पूरा होना है, क्योंकि नए शिक्षण सत्र अप्रैल से बच्चे इन नई बिल्डिंगों में नि:शुल्क बस सुविधा के साथ पढ़ने जा सकेंगे। शासन की डेडलाइन से पहले बड़नगर में 37 करोड़ की राशि से सीएम राइज स्कूल की बड़ी बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है और इस साल दिसंबर के अंत अथवा अगले माह जनवरी 2025 में हर हाल में इसका लोकार्पण होना बताया जा रहा है। यहां 5000 बच्चे प्रवेश ले पाएंगे।
बड़नगर की सीएम राइज स्कूल के लिए बिल्डिंग करीब 12 एकड़ में बनी है, जिसका कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इसकी क्षमता 5 हजार विद्यार्थियों की है। मुख्यमंत्री के हाथों जिले की पहली सीएम राइज बिल्डिंग के लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। वहीं शांति पैलेस बायपास पर दाउदखेड़ी में 57 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग भी आधुनिक स्कूलों की तर्ज पर बनाई जा रही है, जिसका कार्य 80 प्रतिशत हो चुका है तथा मार्च अथवा अप्रैल 2025 में इसका भी लोकार्पण हो जाएगा। यहां 7 हजार बच्चों के मान से बिल्डिंग बनाई है।
जाल व नयापुरा की स्कूल बिल्डिंग का काम शुरू होगा जिले में आठ सीएम राइज स्कूलों में बड़नगर, तराना, घटि्टया, झारड़ा व खाचरौद समेत दाउदखेड़ी में स्कूल बिल्डिंगें निर्माणाधीन है। फ्रीगंज में जाल स्कूल की जगह पर जी प्लस थ्री बिल्डिंग बनेंगी तथा जीवाजीगंज स्कूल की बिल्डिंग को तोड़कर वहां सीएम राइज स्कूल बनाया जा रहा है। इनमें 5 का निर्माण पुलिस हाउसिंग व तीन का यूडीए द्वारा किया जा रहा है।
ऑनलाइन प्रवेश, बसें भी नि:शुल्क रहेगी सीएम राइज स्कूल की खासियत यह है कि यहां ऑनलाइन प्रवेश मिलेगा। पहली से 12वीं तक पढ़ाई नि:शुल्क रहेगी। 15 किमी तक के सरकारी स्कूल सीएम राइज में मर्ज हो जाएंगे तथा इतनी दूरी तक नि:शुल्क बसें शासन की तरफ चलेगी। स्कूल बिल्डिंगों में कैंटीन से लेकर खेल गतिविधि, लैब सबकुछ सुविधाएं रहेगी।
सबसे पहले बड़नगर की बिल्डिंग का उद्घाटन
जिले में 8 सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग बनना है। 6 निर्माणाधीन है, जिनकी डेडलाइन मार्च 2025 है। सबसे पहले बड़नगर व दाउदखेड़ी की बिल्डिंग का लोकार्पण करने का प्रयास हैं। आनंद शर्मा, डीईओ उज्जैन