top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में अब एक साथ बैठेंगे कलेक्टर-एसपी

उज्जैन में अब एक साथ बैठेंगे कलेक्टर-एसपी


सीएम डॉ. मोहन यादव की पहल पर शहर के मध्य फ्रीगंज में माधव नगर थाने के पास 90 करोड़ रुपए की लागत से नई बिल्डिंग बनेगी। पुलिस कंट्रोल रूम के पास पुलिस विभाग की लगभग तीन एकड़ जमीन पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त एकीकृत हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इससे आम लोगों को कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारी एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगे।

माधव नगर थाने के पास प्रस्तावित बिल्डिंग जी प्लस-6 क्षमता की होगी। इसका निर्माण मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद एकीकृत बिल्डिंग के ले आउट और डिजाइन पर काम शुरू हो गया है।

वर्तमान में एसपी और कलेक्टर ऑफिस के बीच आम लोगों को 2.5 किलोमीटर का फासला तय करना पड़ता है। एसपी व कलेक्टर कार्यालय एक ही जगह होने का बड़ा फायदा लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन को भी होगा। नई बिल्डिंग बनने के बाद कोठी स्थित कलेक्टर ऑफिस की बिल्डिंग में एडीजी व कमिश्नर-आईजी के कार्यालय शिफ्ट हो जाएंगे । यहां पर एडीजी, आईजी, डीआईजी और संभागायुक्त सहित उपायुक्त स्तर के अधिकारी एक साथ बैठेंगे।

Leave a reply