top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वरोजगार मेले में 800 युवाओं ने करवाया पंजीयन, रोजगार के लिए प्राथमिक रूप से 132 युवाओं का हुआ चयन

स्वरोजगार मेले में 800 युवाओं ने करवाया पंजीयन, रोजगार के लिए प्राथमिक रूप से 132 युवाओं का हुआ चयन


उज्जैन - मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई. संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक हाट बाजार, नीलगंगा पर एक दिवसीय रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। स्वरोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियों ने सहभागीता की, इनमें 9 औद्योगिक कंपनियां, 6 बीमा कंपनियां, कंसलटेंसी एजेंसियां शामिल थीं। इन कम्पनियों के लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे सेल्स एक्जिकिटिव, ट्रेनर, टेक्नीशियन, सेल्स, टीम लीडर, बेकऑफिस, सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर, हेल्पर, ऑफिस बॉय आदि पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार के लिए कम्पनी प्रतिनिधियों ने आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन किया। रोजगार मेले में प्राथमिक रूप से 132 युवाओं का चयन किया गया। मेले में 800 युवाओं ने पंजीयन कराया। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी गई। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक, जो 10वीं से स्नातकाकेत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक थे रोजगार प्राप्त करने के लिए मेले में उपस्थित थे।
       शासकीय संभागीय आई.टी.आई. के प्राचार्य के.एल. सुनहरे ने बताया कि मेले का उद्देश्य 10वीं से ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं अप्रेंटिस जॉब उपलब्ध कराया जाना है और स्वरोजगार करने वाले युवाओं को स्वरोगजार के लिए ऋण उपलब्ध कराना तथा आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को तकनीकी एवं गैर तकनीकी उद्योग, कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराना और अप्रेंटिस के अवसर प्रदान करना है। जॉब ट्रेनिंग के लिए मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना एवं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में युवा कौशल प्रशिक्षण के साथ मानदेय प्राप्त कर सकते हैं। इससे देश प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों, उद्योगों में युवाओं को कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है। मेले में बलवीर सिंह चौहान, रोजगार मेला प्रभारी तथा उद्योग विभाग एवं लीड बैंक के प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply