top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला अभिभाषक संघ म ें अधिवक्ता दिवस मनाया गया

जिला अभिभाषक संघ म ें अधिवक्ता दिवस मनाया गया


उज्जैन- अधिवक्ता दिवस के अवसर पर अभिभाषक संघ उज्जैन में आज दिनांक- 03/12/2024 म ंगलवार को संघ सभाकक्ष में व्याख्यान का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष श्री अशोक यादव ने बताया कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन श्री आर.क े. गुप्ता साहब के मुख्य आतिथ्य मे ं संघ सभाकक्ष में ‘‘त्वरित न्याय दिलाये जाने ह ेत ु अधिवक्ता की अह्म भूमिका’’ विषय पर अभिभाषक श्री शेखर श्रीवास्तव, श्री मनीष मनाना व श्री श्रवण शर्मा ने उपस्थित न्यायाधीशगण व अभिभाषकगण के समक्ष उक्त विषय में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष श्री महेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभिभाषक संघ उज्जैन के अभिभाषक इंसाफ एहमद कुरैशी, भारत मालवीय, अजयशंकर जा ेशी, वीरेन्द्रसिंह कुशवाह, मोहनलाल क ुराड, योगेश व्यास, नितीन जा ेशी, सुरेन्द्र मेहता, मनोज यादव, रवि शर्मा, प्रवीण कुमेरिया सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक सदस्यगण व न्यायाधीशगध उपस्थित थे।

Leave a reply