top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने त्रिवेणी मोक्षधाम का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने त्रिवेणी मोक्षधाम का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियों को साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 03 दिसंबर को प्रात: गोयला चौकी के पास त्रिवेणी मोक्षधाम का भ्रमण किया। आपने शोक सभागृह, लकड़ी, कण्डे के गोदाम आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को त्रिवेणी मोक्षधाम परिसर की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि इंदौर रोड़ से सीधे मोक्षधाम आने के लिए अप्रोच रोड़ की कार्यवाही की जाए ताकि व्यवस्थित रास्ता आवागमन के लिए हो सके। कलेक्टर ने इसके बाद मोक्षधाम के सामने वन विभाग की ईको पार्क, नर्सरी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम शहर श्री एल.एन.गर्ग, श्री सुरेन्द्र अरोरा, नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a reply