एक दिवसीय रोजगार व अप्रेंटिसशिप मेला आज 04 दिसंबर को हाट बाजार नीलगंगा में आयोजित होगा
उज्जैन- मध्यप्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई संस्थान के तत्वावधान में आज बुधवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक हाट बाजार हरिुफाटक ब्रिज नीलगंगा पर एक दिवसीय रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे कटारिया समूह, एलआईसी ऑफ इंडिया एवं आदित्य बिडला इंश्योरेंस आदि विभिन्न प्रकार की कम्पनियों के लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों जैसे सेल्स एक्जिकिटीव, टेक्नीशियन, ट्रेनर, सेल्स, टीम लिडर, बेकऑफिस, सुरक्षा गार्ड, ऑपरेटर, हेल्पर, ऑफिस बॉय आदि पदों हेतु आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करने हेतु कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन करेंगे। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएगी। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की 5वीं से स्नातकाकेत्तर किसी भी विषय में पास आवेदक एवं तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों हेतु रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियॉ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि के प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लावें।