बनारस में 51 शक्तिपीठों के समागम में उज्जैन की गढ़कालिका महंत का सम्मान
उज्जैन- काशी विश्वनाथ की नगरी में सेंटर फॉर सनातन रिसर्च एवं ट्राईडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में देश के 51 शक्तिपीठों के पुजारियों, महंतों का समागम हुआ जिसमें उज्जैन के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गढ़कालिका मंदिर की महिला महंत करिश्मा नाथ ने भी प्रमुखता से भाग लिया। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से शक्तिपीठों के पुजारियों का यह समागम रखा गया जिसमें मंच पर आकर समस्त पुजारियों ने बारी-बारी से अपने मंदिरों व शक्तिपीठों के बारे में धार्मिक जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर आयोजकों व उपस्थित संत-महंत आदि अतिथियों ने मंच से उज्जैन से शक्तिपीठ का प्रतिनिधित्व करने वाली गढ़कालिका मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ का भी शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न आदि भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने भी समागम में जुटे देश के अन्य शक्तिपीठों के पुजारियों को प्रसाद आदि भेंट कर उनका सम्मान कर उज्जैन में शक्तिपीठ के दर्शन का निमंत्रण दिया।