बीएड रिजल्ट को लेकर विक्रम यूनिवर्सिटी में बैठक
विक्रम विश्वविद्यालय के बीएड सेकेंड सेमेस्टर में विद्यार्थियों को कम अंक देने और मूल्यांकन में त्रुटि होने की शिकायतें आई है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विक्रम परिक्षेत्र के बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक की है। चर्चा के दौरान भी मूल्यांकन को लेकर ही सवाल उठे हैं। इसके बाद तय हुआ है कि अब दूरस्थ क्षेत्र के कॉलेजों से विद्यार्थी की बजाय कॉलेज शिक्षक विश्वविद्यालय आकर समस्या बताएंगे। गलत मूल्यांकन की शिकायत के बाद रिव्यू जांच विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से 15 दिन में पूर्ण करा ली जाएगी।
विक्रम विश्वविद्यालय में 27 नवंबर को घोषित हुए बीएड सेकेंड सेमेस्टर के परिणाम के बाद से ही सैकड़ों विद्यार्थी कम अंक देने की शिकायत लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे हैं। परिक्षेत्र के अंतर्गत पांच जिलों के बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने मूल्यांकन में त्रुटि होने की शिकायत सोमवार को कुलगुरु प्रो.अर्पण भारद्वाज को की थी।
बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मूल्यांकन को लेकर सवाल उठाए। इसके बाद मंगलवार को विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन स्थित कार्यपरिषद सभाकक्ष में दोपहर को परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीब 30 शासकीय व अशासकीय बीएड कॉलेजोंं के प्राचार्यों के साथ चर्चा की है। हालांकि, बैठक में कुलगुरू प्रो. भारद्वाज के मौजूद नहीं होने से कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा, परीक्षा नियंत्रक एमएल जैन, गोपनीय विभाग के मुख्य समन्वयक डॉ. डीएम कुमावत ने प्राचार्यों से चर्चा की है।