उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के फाजल पूरा इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घायल युवक को तुरंत चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायल युवक मूर्ति सब्जी का व्यापार करने वाले बाथम परिवार से है। इस हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है।
यह घटना एक पुराने विवाद का परिणाम हो सकती है, हालांकि पुलिस इस संबंध में विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।