“हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा अन्तर्गत विद्यालयों एवं महाविद्यालों के आस पास से निगम ने हटाई पान/सिगरेट की दुकानें
उज्जैन- शासन निर्देशानुसार 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में संचालित पान एवं सिगरेट दुकानों को हटाया जा रहा है। आयुक्त श्री आशीष पाठक के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के निर्देशन में सोमवार को नगर निगम गेंग द्वारा शहर में संचालित स्कूलों एवं महाविद्यालयों शासकीय स्कूल मोजम खेड़ी, शासकीय स्कूल कोलू खेड़ी, आईबीएस ग्लोबल एकेडमी, मॉडल स्कूल, उज्जैन पब्लिक स्कूल, सरस्वती स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल, शासकीय क्षीरसागर स्कुल सहित शहर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के आस पास से पान एवं सिगरेट की दुकानों को हटाया गया साथ ही अन्य ऐसी दुकाने जिनके द्वारा इस प्रकार के पदार्थ बेचे जा रहे थे उन्हें दुकानों पर से हटवाया गया।