नगर निगम के सभी विभाग मिशन मोड मे काम करेः आयुक्त श्री आशीष पाठक समीक्षा बैठक मे आयुक्त ने की सभी विभागों की समीक्षा
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम के सभी विभाग मिशन मोड में काम करें 15 दिसंबर के बाद स्वच्छता सर्वेच्छण का दल कभी भी शहर मे सर्वे करने के लिए आ सकता है सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्य पूर्ण कर लेवे। यह निर्देश नगर पालिक निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के सभाग्रह में सोमवार की शाम आयोजित समीक्षा बैठक मंे नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने दिये। आपने कहा कि हमे पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कार्य करना है पिछली गलतियों को सुधारते हुए कार्य करें इस हेतु विशेषकर स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य निरिक्षकों की एक बैठक अलग से रख ली जाये, शहर में अवारा मवेशी एवं श्वानो पर नियंत्रण आवश्यक है इस हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाये। निगम आयुक्त श्री पाठक ने पुराने कचरे के निस्तारीकरण करने के भी निर्देश दिये एवं महाकाल मंदिर प्रोजेक्ट अन्तर्गत फ्लावर प्लांट लगाने के भी निर्देश दिये। आपने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में शहर के प्रत्येक वार्ड का सर्वे होगा इस हेतु नाले नालियों पर जाली इत्यादि लगी हो, फुटपाथ साफ सुधरे हो, वार्ड के सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी केंद्र एवं सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय में आवश्यक साफ सफाई एवं मरम्मत हो, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित सभी टेण्डर समय पर लगा दिये जाये एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित सभी कार्य 15 दिसंबर के बाद प्रारम्भ कर दिये जाये। बैठक में गीता भवन के 8 दिसंबर को प्रस्तावित भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई एवं शहर में बनने वाले 12 आदर्श उद्यानों के संबंध में भी जानकारी ली गई। मार्च में प्रस्तावित व्यापार मेले के संबंध में भी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान की जमीन तैयार करने इससे संबंधित मार्गो का आवश्यक संधारण कार्य करने के भी निर्देश दिये गये एवं संबंधित टेण्डर प्रक्रिया समय सीमा मे पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।बैठक मंे स्थापना विभाग की समीक्षा करते हुए विशेषकर अनुकम्पा प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।