03 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाएगा विद्यालय स्तर पर आज खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
उज्जैन- शासन के निर्देशानुसार 03 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी श्री घनश्याम भारती (मो.8989552939), अधीक्षक शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा.वि. हामूखेड़ी को नियुक्त किया गया है। 02 दिसंबर को विद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियागिता आयोजित की गई थी जिनमें प्रथम स्थान प्राप्त दिव्यांग प्रतिभागी को तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 03 दिसंबर को प्रात: 09 बजे से खेलकूद के लिए एरिना ग्राउण्ड महानंदा नगर में तथा भोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हामूखेड़ी स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उ.मा.वि. में उपस्थित होंगे।