top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया हरसिद्धी क्षैत्र का निरीक्षण

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया हरसिद्धी क्षैत्र का निरीक्षण


उज्जैन: शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, नगर निगम अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन अतिक्रमण गैंग प्रभारी एवं रिमूवल गैंग के साथ हरसिद्धी क्षैत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर क्षेत्र के आसपास हो रहे अतिक्रमण जिसमें ठेले, गुमटियों, अवैध दुकानों तत्काल हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आपने कहा कि प्रतिदिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां आते हैं उन्हें दर्शन सुगम रूप से हो सके इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए किन-किन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखना है उनका एक स्थाई समाधान करते हुए कार्यवाही की जाए। आपने कहा कि महाकाल मंदिर क्षेत्र, हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए।

Leave a reply