होटल केजीसी एवं पार्क पैलेस पर निगम ने किया 20 हजार का जुर्माना गंदगी फैलाने एवं कचरा पृथकीकरण नहीं करने पर की गई कार्यवाही
उज्जैन- शुक्रवार को नगर निगम जोन क्रमांक 06 अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए इंदौर रोड स्थित होटल केजीसी सेलिब्रेशन एवं होटल पार्क पैलेस पर कचरा सेग्रीगेट नहीं पाए जाने, गंदगी करते पाए जाने एवं अमानक स्तर की सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा उक्त दोनों होटलों पर दस - दस हजार का चालन बनाते हुए 20000 का जुर्माना लगाया गया। इसी के साथ जोन क्रमांक 02 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न दुकानों पर गंदगी करने पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। शुक्रवार को कुल 26000/- का जुर्माना किया गया।