नागदा के थाने में पेड़ पर चढ़ा हरदा का युवक
उज्जैन के नागदा थाना परिसर में अर्ध नग्न हालत में एक युवक पेड़ पर चढ़ गया। करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जब कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े तो वह नीचे कूद गया। गनीमत ये रही कि युवक नीचे बिछाए जाल में फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोट नहीं आई।
मामला शुक्रवार का है। जहां नागदा पुलिस थाने में लगे पेड़ पर हरदा के रहने वाले धनसिंह को पेड़ से उतारने के लिए मशक्क्त चलती रही। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, टीआई सहित नगरपालिका निगम और बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। युवक जैसे ही पेड़ से नीचे कूदा, नीचे रस्सी की जाल होने से उसको चोट नहीं हुई। पुलिस ने सूचना कर परिजनों को नागदा बुलाया।
युवक धनसिंह उदयपुर से इंदौर बस से जा रहा था, इस बीच वह नागदा पहुंच गया। पुलिस थाना परिसर में आया और पेड़ पर चढ़ गया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उसे उतारने के लिए कई बार जतन किए लेकिन वो नहीं उतरा और अपनी पत्नी की मौत का दुःख बताते हुए परिवार से बात करने की बात करने लगा। पुलिस ने युवक के परिवार वालों से बातचीत कर उसे समझाया लेकिन वो नहीं माना और कूद गया।