top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह ने नीरज उर्फ काला को 6 माह के लिए जिला बदर किया

कलेक्टर श्री सिंह ने नीरज उर्फ काला को 6 माह के लिए जिला बदर किया


उज्जैन, 30 नवंबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी नीरज उर्फ काला पिता दिलीप सोनी को माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के तहत कलेक्टर ने नीरज उर्फ काला को उज्जैन जिला एवं उज्जैन जिले से लगे सीमावर्ती जिले देवासइंदौरशाजापुररतलाममन्दसौरधार एवं आगर-मालवा की राजस्व सीमा से माह की अवधि के लिए निष्कासित किया है। कलेक्टर ने संबंधित को आदेश दिया है कि 48 घण्टे के अंदर उक्त जिलों की सीमाओं से बाहर चला जाए और अपने आचरण में सुधार करे। साथ ही जिलों की सीमाओं में माह तक प्रवेश न करे और वापिस न लौटे। नीरज उर्फ काला के विरूद्ध कोई प्रकरण उज्जैन जिले में स्थित न्यायालय में चल रहा हो तो वह नियत पेशी पर उपस्थित हो सकेगा। साथ ही पेशी होने के तुरंत पश्चात न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए।

Leave a reply