top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के भक्त द्वारा रजत कलश दान में प्राप्त

श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के भक्त द्वारा रजत कलश दान में प्राप्त


उज्जैन 30 नवम्बर 2024। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान को झारखंड के जमशेदपुर से पधारे भक्त श्री दयानिधि दुबे व रांची के श्री  अनीश राजगडिया द्वारा 01- 01  नग  (कुल 02 नग) चांदी के कलश भेट किये।  जिनका वजन क्रमशः लगभग 1.235 ग्राम व 1.114 ग्राम है। 

जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई। इस दौरान श्री प्रशांत त्रिपाठी पुरोहित श्री दीपक भट्ट आदि उपस्थित थे। 

यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई।

Leave a reply