पुलिस ने दी बस ऑपरेटरों को समझाइश, नानाखेड़ा स्टैंड से ही चलेंगी वीडियो कोच व इंदौर की बसें
उज्जैन - वीडियो कोच और इंदौर की बसों का संचालन नानाखेड़ा बस स्टैंड से किया जाएगा। एक बार फिर यातायात विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। वर्तमान में हालात ये हैं कि आज भी कई बसें देवास गेट बस स्टैंड से ही भर कर चलाई जा रहीं हैं। पछले दिनों हुई मीटिंग में यह मुद्दा उठा था कि बस संचालक नियमों को ताक पर रखते हुए देवासगेट से ही बसें संचालित कर रहे हैं। इस पर बस आपरेटरों को 15 दिन का समय दिया गया था, अब समय सीमा पूरी होने पर गुरुवार को आरटीओ व यातायात थाने के अफसर देवासगेट बस स्टैंड पहुंचे। बस ऑपरेटरों को सख्त हिदायत दी।
ट्रैफिक ऑफिसर ने बताया कि आरटीओ टीम के साथ देवासगेट बस स्टैंड पहुंचकर बस आपरेटरों को समझाइश दी गई है। उनके द्वारा दो दिन का और समय मांगा गया है। 1 दिसंबर से नई व्यवस्था पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। यदि कोई नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आरटीओ द्वारा जुर्माना किया जाएगा। आगर रोड से देवासगेट की ओर आने वाली वीडियोकोच बसों को दरगाह चौराहे से डायवर्ट करते हुए सीधे नानाखेड़ा बस स्टैंड पहुंचाया जाएगा। देवासगेट बस स्टैंड से सिर्फ आगर रोड होते हुए बड़नगर, तराना, घट्टिया की ओर जाने वाली बसें ही संचालित की जाएंगी।