नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जशोदा बेन श्री महाकालेश्वर मंदिर की भोग आरती में सम्मिलित हुई
उज्जैन 29 नवम्बर 2024। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी श्रीमती जशोदा बेन श्री महाकालेश्वर मंदिर की भोग आरती में सम्मिलित हुई व आरती उपरांत श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन बुधवार देर रात 11.30 बजे इंदौर पहुंचीं। वह यहां राजेंद्र नगर स्थित मनोज भागमल घर ठहरीं।
गुरूवार सुबह उन्होंने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान खजराना गणेशजी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जशोदा बेन के साथ उनका भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे। जशोदा बेन करीब 15 मिनट तक तक मंदिर के गर्भ गृह में रही, जहां मंदिर के पुजारी जयदेव भट्ट ने पूजा-अर्चना करवाई।