top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में वीआईपी के लिए स्पेशल प्रोटोकॉल सेल

महाकाल मंदिर में वीआईपी के लिए स्पेशल प्रोटोकॉल सेल


महाकाल मंदिर में देश-विदेश से भगवान के दर्शन के लिए अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) का आगमन भी लगातार बना रहता है। वीआईपी भक्तों को सुविधापूर्वक दर्शन कराने के लिए स्पेशल प्रोटोकॉल सेल का गठन कलेक्टर के निर्देश पर मंदिर प्रशासक ने किया है। मंदिर में आने वाले वीआईपी की सूचना इस सेल को देने के बाद ही प्रोटोकॉल से दर्शन की सुविधा मिलेगी। वीआईपी की सूचना नहाँ देने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेशानुसार मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने आदेश जारी कर स्पेशल प्रोटोकॉल सेल का गठन किया है। गठित सेल में 4 व्यक्तियों को नियुक्त किया है। आदेश के तहत स्पेशल प्रोटोकॉल सेल में मंदिर के सत्कार अधिकारी मूलचंद जूनवाल, जिला सत्कार शाखा के सहायक सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव, महाकाल मंदिर के सहायक सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा और महाकाल मंदिर की सत्कार शाखा के भीमराज खांडेगर रहेंगे।

भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाली मशहूर हस्तियां, अतिविशिष्ट अतिथि, राजनेता, बड़े दानदाता एवं अन्य प्रसिद्ध व्यक्तियों के आगमन की पूर्व सूचना सर्वसंबंधित विभाग, पुजारी-पुरोहित एवं अन्यत्र व्यक्ति उक्त स्पेशल प्रोटोकॉल सेल को प्रदान करेंगे। इसके बाद ही उनकी कुशल दर्शन व्यवस्था की जा सकेगी। किसी भी शासकीय विभाग, पुजारी, पुरोहित अथवा अन्यत्र व्यक्ति द्वारा आगंतुक अतिथियों के मंदिर आगमन की पूर्व सूचना प्रदान नहीं करने अथवा सीधे मंदिर पहुंचने पर उनकी दर्शन व्यवस्था का दायित्व सर्व संबंधित व्यक्ति का होगा और उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply