मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं', म्यूनिख में निवेशकों के इंटरेक्टिव सत्र में बोले सीएम मोहन यादव
प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। यूनाइटेड किंग्डम के बाद वे जर्मनी पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने होटल Vier Jahreszeiten में एक इंटरेक्टिव सत्र को संबोधित किया। यह सत्र मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर केंद्रित था। इस सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया वे मध्य प्रदेश में निवेश करें, राज्य सरकार हर तरह से सहयोग करेगी।सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच लंबे अरसे से गहरे संबंध रहे हैं। हमने इन संबंधों को निभाया भी है। हम जर्मनी के साथ एक नई तरह की साझेदारी चाहते हैं। एक ऐसी साझेदारी जो केवल व्यापार तक ही सीमित नहीं हो। मध्य प्रदेश में जर्मनी सबसे ज्यादा निवेश करनेवाले देशों में शामिल है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। पिछले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है।