top header advertisement
Home - उज्जैन << जनभागीदारी का अनुठा उदाहरण है, गौवर्धन धाम नगर का उद्यान

जनभागीदारी का अनुठा उदाहरण है, गौवर्धन धाम नगर का उद्यान


उज्जैनः उज्जैन नगर पालिक निगम का गौवर्धन धाम नगर स्थित उद्यान जनभागीदारी का एक अनुठा उद्यान है शहर के अन्य क्षेत्रों के रहवासी भी आगे आये एवं अपने क्षेत्र मंे जनभागीदारी समिति बनाकर क्षेत्र के उद्यानों का रख-रखाव करें।
यह बात लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने गुरूवार को गौवर्धन धाम नगर स्थित नगर निगम के उद्यान का निरीक्षण करते हुए कही। आपने बताया कि जनभागीदारी से इस उद्यान का जो कायाकल्प हुआ है वह तारीफ के काबिल है उद्यान मंे संसाधन एवं माली नगर निगम द्वारा उपलब्ध करवाया गया है किन्तु यहॉ की जनभागीदारी समिति द्वारा उद्यान के रख रखाव एवं सुरक्षा हेतु उद्यान में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गएं है एवं समय-समय पर पौधारोपण भी किया जाता है यहॉ कश्मीरी गुलाब के पौधे भी लगा रखे है।
श्री शिवेन्द्र तिवारी ने इस उद्यान को शहर के आदर्श उद्यान के रूप में लिया है इसी तरह शहर के अन्य उद्यानों का कायाकल्प किया जाना है श्री तिवारी ने शहर के नागरिको से आगे आने का आव्हान किया और बताया कि भविष्य में महापौर निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त के साथ अन्य उद्यानो के लिए भी जनभागीदारी समिति बनायी जाकर उद्यानों का रख-रखाव अच्छे से किया जायेगा जिससे कि शहर के अन्य क्षेत्रो के नागरिक भी प्रोत्साहित हो।

Leave a reply