अम्बोदिया फिल्टर प्लांट पर लगी आग पर तत्काल काबु पाया -- आयुक्त नगर निगम व्यवस्था सुचारु रूप से कार्य कर रही हैं. कोई भी का प्रभावित नही हुआ
उज्जैन, 28 नवंबर। उज्जैन नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया की अंबोदिया स्थित प्लांट पर रखे पाईप मे गुरूवार की दोपहर अज्ञात कारणो से आग लग गयी सूचना मिलते ही नगर निगम के फायर बिग्रेड की दमकलो ने मौके पर पहुचकर आग पर काबु पाया। जल वितरण व्यवस्था सुचारु रहेगी, इसमें किसी प्रकार की कोई भी समस्या नही आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त मनोज मोरे मौके पर पहुँच गए थे, किसी प्रकार की कोई नुकसान एवम हानि नही हुई हैl सभी व्यवस्था सुचारु रूप से जारी है.
लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के अंबोदिया स्थित प्लांट पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ग्रामीण विभाग द्वारा अभिरक्षा में पाईप रखे थे जिसमे आज दोपहर अचानक आग पकड़ ली सूचना मिलते ही नगर निगम फायर बिग्रेड की पांच दमकल एवं दो वाटर लारी मौके पर पहुचकर तत्काल आग पर काबु पाया। घटना स्थल पर फायर बिग्रेड के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गये।