top header advertisement
Home - उज्जैन << महिदपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश को अवैध शराब का परिवहन करते हुए किया गिरफ्तार।

महिदपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश को अवैध शराब का परिवहन करते हुए किया गिरफ्तार।


दिनांक 26.11.24 को थाना महिदपुर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई , सूचना की तस्दीक करते बीनपूरा टांडा तिराहा पर एक संदिग्ध व्यक्ति को चार लीटर अवैध ज़हरीली शराब बिना लायसेंस के अवैध रूप से ले जाते हुए गिरफ्तार किया।आरोपी अकरम पिता हनीफ उम्र 38 साल निवासी टैंशन चौराहा महिदपुर से चार लीटर शराब जब्त कर उसके विरुद्ध थाना महिदपुर पर अप. क्र 529/24 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
◼️ आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:-आरोपी अकरम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 38 साल निवासी टैंशन चौराहा महिदपुर के विरुद्ध पूर्व से चोरी, मारपीट आर्म्स एक्ट, सट्टा एक्ट, आबकारी एक्ट, म. प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम, गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम की गंभीर धाराओं में कुल 24 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध अभी तक कुल 11 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है।

Leave a reply