भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, परिवार के साथ मंदिर में दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
उज्जैन - इंदौर में आयोजित यूरेशियन ग्रुप की बैठक में सम्मिलित होने आए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी गुरूवार की दोपहर उज्जैन पहुंचे और भगवान महाकाल के दर्शन कर विधिविधान से पूजन किया। मंत्री पंकज चौधरी ने उज्जैन प्रवास के दौरान अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन किया। गर्भ गृह के देहरी से मंत्री चौधरी व उनके परिजनों ने भगवान को जल अर्पित किया और बाद में कुछ समय नंदी हॉल में बैठकर ध्यान, पूजन किया। मंदिर में पूजन के बाद वित्त राज्य मंत्री ने परिवार सहित ई कार्ट वाहन से महाकाल लोक का भी भ्रमण किया। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि महाकाल दर्शन करके मन बहुत ही प्रसन्न हुआ, भगवान से मैं कामना करता हूं कि पूरे देश की रक्षा, प्रदेश की रक्षा-सुरक्षा करते रहें।