top header advertisement
Home - उज्जैन << हैदराबाद के विधायक टी.राजा ने किए महाकालेश्वर भगवान के दर्शन बोले जब तक हम जीवित रहें, देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें, ऐसी भगवान से की प्रार्थना उज्जैन - तेलंगाना, हैदराबाद से विधायक टी.राजा गुरूवार को अल्प प्रवास पर उज्जैन आए। इस दौरान टी. राजा महाकालेश्वर मंदिर भी पहुँचे। यहां गर्भगृह की देहरी से विधायक ने भगवान महाकाल का पूजन कर बाबा महाकाल को जल और पुष्प अर्पित किए। इसके बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकाना कही। टी राजा ने यहां देश दुनिया के कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की। विधायक टी राजा ने बताया कि मैं जब भी महाकाल जी के दर्शन के लिए आता हूं, यहां से एक शक्ति लेकर जाता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जब तक हम जीवित रहें, देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें, वो हमें शक्ति दे। टी राजा ने कहा कि भारत देश आज जिस बुलंदी पर है, और ऊंचाई पर जाए और सारी दुनिया देखती रहे कि ये है भारत देश। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें, गौ हत्या, लैंड जिहाद, लव जिहाद सभी पर प्रतिबंध लगे, धर्मांतरण रुके और सनातनी सुरक्षित रहें यह भी हमने भगवान से प्रार्थना की है। उत्तरप्रदेश की संभल मस्जिद मामले को लेकर विधायक टी राजा ने कहा कि सर्वे करने आई टीम पर हमला किया गया, पुलिस पर पथराव किया गया, गोली चलाई गई और आपसी दुश्मनी में गोलियां चलीं, चार लोग मारे गए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं, संभल की मस्जिद का सर्वे क्यों रोक रहे हैं। तुम्हें कहीं ये तो डर नहीं कि सचमुच में हमारा जो हरिहर (शंकर भगवान) का जो मंदिर है वह बाहर ना आ जाए। वो डर है इनको, इसलिए उस सर्वे को रोका जा रहा है। टी राजा ने कहा कि जो पार्टियां संभल को लेकर राजनीति कर रही हैं, अगर हिंदू मरता है, तो कभी इनके आंसू नहीं बहते। कहीं हिंदू लड़की का रेप होता है, तो कभी इनके आंसू नहीं बहते। इनके आंसू तभी निकलते हैं जब किसी मस्जिद का सर्वे के लिए जब आदेश आता है, तभी यह लोग राजनीतिक करने के लिए आते हैं। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं, क्यों ऑफिशियली जब कोर्ट से आर्डर है। सर्वे के लिए जब टीम जा रही थी, तो समर्थन करना था, ना कि उस पर राजनीति करनी थी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश का हिंदू जानता है कि क्या सत्य है क्या असत्य है। तो भले ही तुम लोग कितनी भी राजनीति करो, होने का कुछ नहीं है। सर्वे होकर रहेगा, अगर मंदिर है, तो संभल की मस्जिद भी हटेगी और भव्य रूप से मंदिर बनेगा। हां अजमेर दरगाह का भी अभी सर्वे करने का आदेश आया है, वहां के लोग कितना सहयोग करते यह तो मुझे नहीं पता। लेकिन सहयोग करेंगे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी टी राजा ने अपनी बात रखी और कहा कि अगर हिंदुस्तान सहयोग न करता, तो बांग्लादेश अलग ना होता। यह बांग्लादेशियों को समझने की आवश्यकता है। बांग्लादेश में जिहादियों का कब्जा हो चुका है, इसलिए वहां के हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। साधु संतों को जेल में डाला जा रहा है। इस्कॉन मंदिर जैसे बड़े-बड़े प्राचीन मंदिरों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। विधायक टी राजा ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन जी से निवेदन करता हूं, कि पहले तो लोगों को आईडेंटिफाई करें। क्योंकि इतना प्राचीन मंदिर है और मंदिर के लगभग के 50 किलोमीटर दूर तक भी कोई मुसलमान की होटल नहीं रहनी चाहिए। अगर है तो सर्वे होना चाहिए उसमें क्या पकता है, क्या बनता है। टी राजा ने कहा कि मैं हिंदुओं से निवेदन करना चाहता हूं यह पवित्र मंदिर है और पवित्र मंदिर के दर्शन करने आने से पहले आप पवित्र बनो। अगर आप अपवित्र जगह में रहकर पवित्र मंदिर में आओगे, तो आपकी पूजा स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए रुकने से पहले देख लो कि वह जगह किसकी है, हिंदू की है या किसी और की। टी राजा ने कहा कि बागेश्वर धाम के महंत जी ने एक बहुत अच्छा लक्ष्य लिया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए। जातिवाद खत्म करना और मैं समझता हूं बहुत ही जल्द उनका सपना पूर्ण होगा और बहुत अच्छा उनको सहयोग भी मिल रहा है।

हैदराबाद के विधायक टी.राजा ने किए महाकालेश्वर भगवान के दर्शन बोले जब तक हम जीवित रहें, देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें, ऐसी भगवान से की प्रार्थना उज्जैन - तेलंगाना, हैदराबाद से विधायक टी.राजा गुरूवार को अल्प प्रवास पर उज्जैन आए। इस दौरान टी. राजा महाकालेश्वर मंदिर भी पहुँचे। यहां गर्भगृह की देहरी से विधायक ने भगवान महाकाल का पूजन कर बाबा महाकाल को जल और पुष्प अर्पित किए। इसके बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकाना कही। टी राजा ने यहां देश दुनिया के कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की। विधायक टी राजा ने बताया कि मैं जब भी महाकाल जी के दर्शन के लिए आता हूं, यहां से एक शक्ति लेकर जाता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जब तक हम जीवित रहें, देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें, वो हमें शक्ति दे। टी राजा ने कहा कि भारत देश आज जिस बुलंदी पर है, और ऊंचाई पर जाए और सारी दुनिया देखती रहे कि ये है भारत देश। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें, गौ हत्या, लैंड जिहाद, लव जिहाद सभी पर प्रतिबंध लगे, धर्मांतरण रुके और सनातनी सुरक्षित रहें यह भी हमने भगवान से प्रार्थना की है। उत्तरप्रदेश की संभल मस्जिद मामले को लेकर विधायक टी राजा ने कहा कि सर्वे करने आई टीम पर हमला किया गया, पुलिस पर पथराव किया गया, गोली चलाई गई और आपसी दुश्मनी में गोलियां चलीं, चार लोग मारे गए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं, संभल की मस्जिद का सर्वे क्यों रोक रहे हैं। तुम्हें कहीं ये तो डर नहीं कि सचमुच में हमारा जो हरिहर (शंकर भगवान) का जो मंदिर है वह बाहर ना आ जाए। वो डर है इनको, इसलिए उस सर्वे को रोका जा रहा है। टी राजा ने कहा कि जो पार्टियां संभल को लेकर राजनीति कर रही हैं, अगर हिंदू मरता है, तो कभी इनके आंसू नहीं बहते। कहीं हिंदू लड़की का रेप होता है, तो कभी इनके आंसू नहीं बहते। इनके आंसू तभी निकलते हैं जब किसी मस्जिद का सर्वे के लिए जब आदेश आता है, तभी यह लोग राजनीतिक करने के लिए आते हैं। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं, क्यों ऑफिशियली जब कोर्ट से आर्डर है। सर्वे के लिए जब टीम जा रही थी, तो समर्थन करना था, ना कि उस पर राजनीति करनी थी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश का हिंदू जानता है कि क्या सत्य है क्या असत्य है। तो भले ही तुम लोग कितनी भी राजनीति करो, होने का कुछ नहीं है। सर्वे होकर रहेगा, अगर मंदिर है, तो संभल की मस्जिद भी हटेगी और भव्य रूप से मंदिर बनेगा। हां अजमेर दरगाह का भी अभी सर्वे करने का आदेश आया है, वहां के लोग कितना सहयोग करते यह तो मुझे नहीं पता। लेकिन सहयोग करेंगे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी टी राजा ने अपनी बात रखी और कहा कि अगर हिंदुस्तान सहयोग न करता, तो बांग्लादेश अलग ना होता। यह बांग्लादेशियों को समझने की आवश्यकता है। बांग्लादेश में जिहादियों का कब्जा हो चुका है, इसलिए वहां के हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। साधु संतों को जेल में डाला जा रहा है। इस्कॉन मंदिर जैसे बड़े-बड़े प्राचीन मंदिरों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। विधायक टी राजा ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन जी से निवेदन करता हूं, कि पहले तो लोगों को आईडेंटिफाई करें। क्योंकि इतना प्राचीन मंदिर है और मंदिर के लगभग के 50 किलोमीटर दूर तक भी कोई मुसलमान की होटल नहीं रहनी चाहिए। अगर है तो सर्वे होना चाहिए उसमें क्या पकता है, क्या बनता है। टी राजा ने कहा कि मैं हिंदुओं से निवेदन करना चाहता हूं यह पवित्र मंदिर है और पवित्र मंदिर के दर्शन करने आने से पहले आप पवित्र बनो। अगर आप अपवित्र जगह में रहकर पवित्र मंदिर में आओगे, तो आपकी पूजा स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए रुकने से पहले देख लो कि वह जगह किसकी है, हिंदू की है या किसी और की। टी राजा ने कहा कि बागेश्वर धाम के महंत जी ने एक बहुत अच्छा लक्ष्य लिया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए। जातिवाद खत्म करना और मैं समझता हूं बहुत ही जल्द उनका सपना पूर्ण होगा और बहुत अच्छा उनको सहयोग भी मिल रहा है।


हैदराबाद के विधायक टी.राजा ने किए महाकालेश्वर भगवान के दर्शन
बोले जब तक हम जीवित रहें, देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें, ऐसी भगवान से की प्रार्थना

उज्जैन - तेलंगाना, हैदराबाद से विधायक टी.राजा गुरूवार को अल्प प्रवास पर उज्जैन आए। इस दौरान टी. राजा महाकालेश्वर मंदिर भी पहुँचे। यहां गर्भगृह की देहरी से विधायक ने भगवान महाकाल का पूजन कर बाबा महाकाल को जल और पुष्प अर्पित किए। इसके बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकाना कही। टी राजा ने यहां देश दुनिया के कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की। विधायक टी राजा ने बताया कि मैं जब भी महाकाल जी के दर्शन के लिए आता हूं, यहां से एक शक्ति लेकर जाता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जब तक हम जीवित रहें, देश और धर्म के लिए कार्य करते रहें, वो हमें शक्ति दे। टी राजा ने कहा कि भारत देश आज जिस बुलंदी पर है, और ऊंचाई पर जाए और सारी दुनिया देखती रहे कि ये है भारत देश। उन्होंने ये भी कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें, गौ हत्या, लैंड जिहाद, लव जिहाद सभी पर प्रतिबंध लगे, धर्मांतरण रुके और सनातनी सुरक्षित रहें यह भी हमने भगवान से प्रार्थना की है। 
उत्तरप्रदेश की संभल मस्जिद मामले को लेकर विधायक टी राजा ने कहा कि सर्वे करने आई टीम पर हमला किया गया, पुलिस पर पथराव किया गया, गोली चलाई गई और आपसी दुश्मनी में गोलियां चलीं, चार लोग मारे गए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं, संभल की मस्जिद का सर्वे क्यों रोक रहे हैं। तुम्हें कहीं ये तो डर नहीं कि सचमुच में हमारा जो हरिहर (शंकर भगवान) का जो मंदिर है वह बाहर ना आ जाए। वो डर है इनको, इसलिए उस सर्वे को रोका जा रहा है।
टी राजा ने कहा कि जो पार्टियां संभल को लेकर राजनीति कर रही हैं, अगर हिंदू मरता है, तो कभी इनके आंसू नहीं बहते। कहीं हिंदू लड़की का रेप होता है, तो कभी इनके आंसू नहीं बहते। इनके आंसू तभी निकलते हैं जब किसी मस्जिद का सर्वे के लिए जब आदेश आता है, तभी यह लोग राजनीतिक करने के लिए आते हैं। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं, क्यों ऑफिशियली जब कोर्ट से आर्डर है। सर्वे के लिए जब टीम जा रही थी, तो समर्थन करना था, ना कि उस पर राजनीति करनी थी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश का हिंदू जानता है कि क्या सत्य है क्या असत्य है। तो भले ही तुम लोग कितनी भी राजनीति करो, होने का कुछ नहीं है। सर्वे होकर रहेगा, अगर मंदिर है, तो संभल की मस्जिद भी हटेगी और भव्य रूप से मंदिर बनेगा। हां अजमेर दरगाह का भी अभी सर्वे करने का आदेश आया है, वहां के लोग कितना सहयोग करते यह तो मुझे नहीं पता। लेकिन सहयोग करेंगे, तो उनके लिए बेहतर रहेगा।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी टी राजा ने अपनी बात रखी और कहा कि अगर हिंदुस्तान सहयोग न करता, तो बांग्लादेश अलग ना होता। यह बांग्लादेशियों को समझने की आवश्यकता है। बांग्लादेश में जिहादियों का कब्जा हो चुका है, इसलिए वहां के हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। साधु संतों को जेल में डाला जा रहा है। इस्कॉन मंदिर जैसे बड़े-बड़े प्राचीन मंदिरों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
विधायक टी राजा ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन जी से निवेदन करता हूं, कि पहले तो लोगों को आईडेंटिफाई करें। क्योंकि इतना प्राचीन मंदिर है और मंदिर के लगभग के 50 किलोमीटर दूर तक भी कोई मुसलमान की होटल नहीं रहनी चाहिए। अगर है तो सर्वे होना चाहिए उसमें क्या पकता है, क्या बनता है। टी राजा ने कहा कि मैं हिंदुओं से निवेदन करना चाहता हूं यह पवित्र मंदिर है और पवित्र मंदिर के दर्शन करने आने से पहले आप पवित्र बनो। अगर आप अपवित्र जगह में रहकर पवित्र मंदिर में आओगे, तो आपकी पूजा स्वीकार नहीं की जाएगी। इसलिए रुकने से पहले देख लो कि वह जगह किसकी है, हिंदू की है या किसी और की। 
टी राजा ने कहा कि बागेश्वर धाम के महंत जी ने एक बहुत अच्छा लक्ष्य लिया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए। जातिवाद खत्म करना और मैं समझता हूं बहुत ही जल्द उनका सपना पूर्ण होगा और बहुत अच्छा उनको सहयोग भी मिल रहा है।

Leave a reply