top header advertisement
Home - उज्जैन << अभियान के दौरान नागदा तहसील के श्री प्रजापति के घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जिले के ग्राम हताई पालकी में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए राजस्व महाअभियान का उज्जैन जिले में हो रहा सफल क्रियान्वयन

अभियान के दौरान नागदा तहसील के श्री प्रजापति के घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जिले के ग्राम हताई पालकी में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए राजस्व महाअभियान का उज्जैन जिले में हो रहा सफल क्रियान्वयन


उज्जैन- राज्य शासन के निर्देशानुसार उज्जैन जिले में भी राजस्व महाअभियान-3.0 का सफल क्रियान्वयन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में हो रहा है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में राजस्व शिविर लगाकर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरस्ती, सीमांकन के साथ ही नक्शा, तरमीम, राजस्व अभिलेखों की दुरस्ती, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग करना, फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सेचुरेशन ईकेवाईसी, स्वामित्व योजना आदि के कार्य निरंतर राजस्व महाअभियान के दौरान किए जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले के ग्राम चौरवासा सेकाखेड़ी में डोर टू डोर सम्पर्क कर प्रकरणों का निराकरण कर 70 प्लस व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में राजस्व महाअभियान के तहत प्रतिदिन की भाँति शुक्रवार 28 नवंबर को भी जिले में कार्य किए जा रहे हैं। अभियान के तहत जिले के बरखेड़ा बुजुर्ग, ग्राम केसरिया, ग्राम दिवेल आदि ग्रामों में राजस्व शिविर लगाकर प्रकरणों का निराकरण करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शुक्रवार 28 नवंबर को नई आबादी बेड़ावन पंचायत तहसील नागदा में श्री हिरालाल प्रजापति के घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसी तरह ग्राम हताई पालकी में आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाए जा चुके हैं।

Leave a reply