ब्लॉक, जिला एवं संभाग खेलों एमपी यूथ गेम्स-2024 की तारीख नियत
उज्जैन- खेल और युवा कल्याण विभाग, मप्र द्वारा खेलों इण्डिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलों एमपी यूथ गेम्स-2024 का आयोजन 04 चरणों-ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है, प्रदेश में प्रचलित 19 खेलों-एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, हांकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मल्लखंब, तैराकी, वेटलिफिटिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज की प्रतियोगिता जिला/संभाग स्तर पर आयोजित की जावेगी। 06 खेल-ताईक्वांडो, फैंसिग, रोईंग, क्याकिंग- कैनोईंग, शूटिंग एवं आर्चरी की प्रतियोगिता सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जावेगी।