top header advertisement
Home - उज्जैन << ₹1350 की DAP बेच रहे थे 1600 में, दुकान सील

₹1350 की DAP बेच रहे थे 1600 में, दुकान सील


उज्जैन जिले की तराना तहसील में एक खाद विक्रेता निर्धारित मूल्य से 250 रुपए अधिक लेकर खाद बेच रहा था। प्रशासन तक इसकी शिकायत पहुंची तो कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को दुकान सील कर दी गई।

किसान पप्पू चंद्रावत ने अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी संचालक श्याम मित्तल की अधिक मूल्य पर डीएपी खाद बेचने की शिकायत कलेक्टर से की थी। कहा था कि 1350 रुपए निर्धारित कीमत की डीएपी खाद 1600 रुपए में बेची जा रही है।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तराना अनु विभागीय अधिकारी राजेश बौरासी से जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए दुकान सील की गईं। वहीं एसडीएम ने आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर व उप संचालक कृषि को प्रतिवेदन भेजा है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि खाद कालाबाजारी एवं खाद अधिक मूल्य पर बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई निरंतर करता रहेगा।

Leave a reply