top header advertisement
Home - उज्जैन << देवनारायण मंदिर मोजमखेड़ी में दो दिनी आयोजन आज से

देवनारायण मंदिर मोजमखेड़ी में दो दिनी आयोजन आज से


उज्जैन | समीपस्थ ग्राम मोजमखेड़ी स्थित भगवान श्री देवनारायण मंदिर में दो दिवसीय जन्मोत्सव आयोजन शनिवार से शुरू होगा। मंदिर के पंडा अनिल चौधरी और कार्यक्रम संयोजक विक्रमसिंह भगत के अनुसार दो दिनी आयोजन में पहले दिन शनिवार को मंदिर पर नित्य पूजन-अर्चन होगा। दोपहर 3 बजे भगवान श्री कालभैरव मंदिर​ परिसर से चल समारोह निकाला जाएगा जो मोजमखेड़ी गांव होते हुए हाईवे स्थित श्री देवनारायण मंदिर पहुंचेगा। चल समारोह में बैंड, डीजे, घोड़ों के साथ अखाड़े और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शाम 6 बजे मंदिर परिसर में गायक लाडसिंह भगत की भजन संध्या होगी। रविवार को जन्मोत्सव आयोजन के तहत सुबह 8 बजे मंदिर परिसर में हवन और इसके बाद महाआरती की जाएगी।

Leave a reply