महाकाल महालोक में लाइट एंड साउंड शो की टेस्टिंग शुरू
बाबा महाकाल के आंगन श्री महाकाल लोक में मप्र पर्यटन निगम द्वारा करीब 23.5 करोड़ रुपए की लागत से 4K टेक्नोलॉजी, हाई क्वालिटी के लेजर, प्रोजेक्टर, पिक्सी लाइट का लाइट एंड साउंड और म्यूजिकल फाउंटेन देख श्रद्धालु अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकेंगे। महाकाल लोक के अंतर्गत कमल सरोवर व रुद्रसागर में लाइट एंड साउंड स्थापित किया जा रहा है। इसका ठेका सीएस डायरेक्ट कंपनी को दिया गया है। कमल सरोवर में लाइट एंड साउंड की टेस्टिंग शुरू हो गई है।