पीले वस्त्र से हुआ महाकाल का विशेष श्रृंगार: शिवनवरात्रि के 5वें दिन 11 ब्राह्मणों ने किया एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव 17 फरवरी से शुरू हो गया है। शुक्रवार को 5वें दिन भगवान महाकाल का छबीना स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया।
दिन की शुरुआत कोटितीर्थ कुंड के पास स्थित श्री कोटेश्वर महादेव के पूजन से हुई। इसके बाद शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों ने एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ के साथ श्री महाकालेश्वर का अभिषेक किया।
संध्या पूजन के बाद बाबा महाकाल को पीले रंग के नए वस्त्र पहनाए गए। उनका श्रृंगार मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, नाग कुंडल, मुंड माला और फलों की माला से किया गया। भक्त रात्रि की शयन आरती तक इस अलौकिक दर्शन का लाभ ले सकते हैं।
शिवनवरात्रि के 9 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में मंदिर परिसर में शाम 4:30 से 6 बजे तक शिव कथा और हरिकथा कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है। देशभर से आए श्रद्धालु भगवान महाकाल के दिव्य श्रृंगार के दर्शन कर रहे हैं।